शहर के मध्य स्थित प्राचीन मोती बाग गार्डन अफसर आपको रोड़ा बन गया है जगह-जगह शराब की बोतल टूटे-फूटे बच्चों के खिलौने उपकरण ओपन जिम की बदहाल स्थिति उखड़े हुए टाइल्स तथा बुजुर्गों के लिए बनाए गए योगा चौपाटी का भी बुरा हाल है इतना ही नहीं इस गार्डन के चारों ओर बनाए गए पाथवे की टाइल्स भी उखड़ चुकी है दिन ढलते ही पार्क में कई जगह शराबियों का जमघट लगने लगता है.यहां यहां पर उपस्थित आवारा महीनों से बंद पड़ा है मोती बाग में सैर सपाटे के लिए आने वालों के संघ के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि मोती बाग के पीछे बनाया गया ओपन एयर थिएटर जिगजैग साइकिल ट्रैक बुलबुले आदि आप किसी काम के नहीं रह गए गार्डन का फव्वारा आरो पानी की मशीन में मशीन महीनों से बंद है
