भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ शंकर नगर स्थित शासकीय निवास में सादगी के साथ मनाया इस अवसर पर उन्होंने सैकड़ों मजदूरों को उनके जीवन में उपयोग होने वाले टूल किट का वितरण किया साथ ही गरीबों को चरणपादुका शॉल प्रदान की. श्री वाल को जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला शनिवार रात से ही शुरू हो गया था.
इसके बाद देर रात 5 शुभचिंतकों और चाहने वालों तक की बधाई का सिलसिला चलता रहा. बधाई देने वालों में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, गृहनिर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, संतोष उपाध्याय, विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, संजय ढीढी, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, पूर्व महापौर अंबिका यदु, चन्द्रकांत मांडले समेत सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बधाई देने पहुंचे.