छत्तीसगढ़

कवर्धा : जोराताल में हुआ दर्दनाक हादसा…

रायपुर। कवर्धा के जोराताल चौक के पास देर रात एक ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार के शरीर के तीन टुकड़े हो गए। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे के जोराताल चौक के नज़दीक हुए हादसे के बाद लोग शव को नहीं देख पाए. घटना के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और सड़क पर यातायात ठप हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी, ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

डॉयल 112 के कांस्टेबल प्रदीप अहिरवार ने कहा कि “जोराताल चौक पर एक दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, जहां ट्रक एमपी 20 एचबी 3141 ने एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। हादसे में  बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।” बाइक क्रमांक सीजी 09 जेडी 0864 के अनुसार अजय कुमार यादव बताया जा रहा है, लेकिन मृतक बाइक का मालिक था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button