BOLLYWOOD

घुड़सवारी के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा यह मशहूर एक्टर, अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत

रायपुर। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म की शूटिंग्स में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शूट के दौरान रणदीप घोड़े से गिर पड़े और गंभीर रुप से घायल हो गए। एक्टर एक सीन के लिए घोड़े पर बैठे थे और अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। जिसकी वजह से उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आ गईं हैं। आनन-फानन में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने रणदीप को पूरी तरह से बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।

रणदीप अपनी आने वाली एक फिल्म में घुड़सवारी से साथ एक्शन सीन करते नजर आएंगे। इस सीन की शूटिंग के दौरान घोड़े पर स्टंट करने की कोशिश में वह हादसे का शिकार हो गए। यह एक्सिडेंट कुछ दिनों पहले ही हुआ है, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। घोड़े से गिरने के कारण रणदीप के घुटने और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें एक बार फिर सर्जरी करवानी पड़ सकती है। फैंस लगातार रणदीप के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- रियलिटी शो इंडिया डांस पॉवर में छ.ग. से रिया एवं जिया का चयन मेगा राउंड में..

एक बार फिर चोटिल हुए रणदीप

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रणदीप हुड्डा को चोट लगी हो। इससे पहले भी सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का एक्शन सीन शूट करते हुए वह चोटिल हो गए थे। उन्हें एक बार फिर घुटने में ही गंभीर चोट लग चुकी है। उस वक्त चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उन्हें अपने दाहिने पैर के घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button