क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

दलदल सिवनी गैंगवार! युवकों को सड़क पर दौड़ाकर मारा चाकू, दो की मौत…

रायपुर। रायपुर में सोमवार देर रात गैंगवार छिड़ गई। 10-12 लड़कों का ग्रुप आपस में भिड़ गया, एक-दूसरे पर चाकुओं से हमला कर दिया।
इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दो की मौत के चलते पुलिस देर रात तक बदमाशों को पकड़ने में लगी रही।

शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना दलदल सिवनी इलाके की है जहां सतनामी पारा नाम के मोहल्ले में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए.
मारपीट के पुराने मामलों में उलझे युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। इस हमले में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में कई वार किए गए.

एक की अस्पताल में और दूसरे की घटनास्थल पर मौत हो गई।
शराब को लेकर विवाद

सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी ने बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद(22) और जितेंद्र ध्रुव(21) गोकुल नंदन साहू(25) बैठकर शराब पी रहे थे।
इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

Related Articles

Back to top button