dpr chhatisgarhPOLITICSखेलछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending

Sachin Tendulkar Birthday: 175 साल पुराना मैदान, जहां ब्रैडमैन का गूंजता है नाम, अब वहां सचिन को करना होगा सलाम..||

www.news82express.com

BREAKING NEWS : नई दिल्ली. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 50 साल के हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इस क्रिकेटर ने अब उम्र का अर्धशतक ठोक दिया है. दुनियाभर के फैंस इस खास मौके पर सचिन को सलाम कर रहे हैंसचिन को ऐसी ही सलामी ऑस्ट्रेलिया में भी ठोकी गई है. दुनिया के सबसे पुराने मैदानों में से एक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब सचिन का नाम अमर हो गया है.दरअसल सचिन के 50वें जन्मदिन के मौके पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके नाम के गेट का उद्घाटन किया गया है. ये गेट सचिन और ब्रायन लारा के नाम पर है. बता दें इसी गेट से ही क्रिकेटर्स मैदान में एंट्री करते हैं. मतलब अब कोई भी क्रिकेटर जब 175 साल पुराने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घुसेगा तो वो पहले सचिन को सलाम करेगा.

          SCG के गेट पर सचिन के रिकॉर्ड दर्ज :

बता दें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सचिन के नाम के साथ-साथ उनके रिकॉर्ड भी लिखे गए हैं. खास बात ये है कि सिडनी में सचिन का क्या टेस्ट रिकॉर्ड रहा है ये भी उस गेट पर दर्ज है. सचिन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों में 785 रन ठोके हैं और उनका औसत 157 का रहा है. यही वजह है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने सचिन को इतना बड़ा सम्मान दिया है.

          ऑस्ट्रेलिया की धुनाई खूब करते थे सचिन :

बता दें सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया इसलिए भी सलाम करता है क्योंकि उनके खिलाफ मास्टर ब्लास्टर का कमाल रिकॉर्ड है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कमाल पारियां खेली हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों में 55 की औसत से 3630 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक निकले.ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिचों पर भी सचिन का टेस्ट औसत 53.20 था. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 1809 रन बनाए और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 6 शतक लगाए. वनडे फॉर्मेट में भी सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44.59 की औसत से 3077 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 9 वनडे शतक भी लगाए थे.

news82 express

OFFICE ADDRESS-banjari nagar near little flower school raipur chhattisgarh. OWNER - SHIV BHAGAT GAUTAM. EDITOR - NAVEEN GAUTAM. PHONE-9303146774/8319149409 EMAIL-gautamnaveen320@gmail.com/ sbgautam82@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button