छत्तीसगढ़

रोटरी क्लब ने हर्षोउल्लास से मनाया काइट फेस्टिवल

तरह तरह के आयोजनों ने शहरवासियों को किया आकर्षित

खरसिया। रोटरी क्लब ऑफ खरसिया सिटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल (तारा) ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ खरसिया सिटी द्वारा देश के प्रसिद्ध त्योहार मकर संक्रांति के अवसर पर नगरवासियों के लिए पतंग मोहोत्सव का आयोजन खरसिया के स्पाइस ऑफ पंजाब में किया गया जिसमें खरसिया के नागरिकों ने जमकर हिस्सा लिया और त्योहार मनाया। दीपक ने आगे बताया कि क्ल्ब द्वारा विभिन्न अवसरों पर इस तरह के थीम आयोजन किया जाता हैं जो नागरिकों को काफी पसंद आता हैं।

मकर संक्रांति के थीम यानी पतंग मोहोसव के अवसर पर क्लब के सचिव अमोल अग्रवाल (भुरू) और समाजसेवी योगेश कबुलपुरिया ने बताया की काइट फेस्टिवल के दौरान क्लब के द्वारा विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमे जितने वालों को तरह तरह के इनाम दिए गए साथ ही बच्चों के लिए खेलने-कूदने के लिए झूलो और जम्पर की व्यवस्था की गई थी जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। कबुलपुरिया ने आयोजकों को शानदार आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन अन्य संस्थाओं को भी करना चाहिए और रोटरी का काइट फेस्टिवल पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बना चुका है जिसमे खरसिया क्लब के इस वृहद आयोजन की चर्चा सर्वत्र हो रही है।

क्लब के कोषाध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि उपरोक्त आयोजन समस्त नगरवासियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रखा गया था और क्लब के न्योते पर पधारे नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार के पकवानो की भी व्यवस्था की गई थी जिसमे डोकरी के देहाती बड़े और गुपचुप की सभी ने तारीफ की। साथ ही आजकल के फैशन को ध्यान में रखते हुए सेल्फी कॉर्नर का भी आयोजन किया गया था जो युवतियों और महिलाओं के आकर्षण का केंद्र रहा।

क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष संदेश अग्रवाल ने बताया कि काइट फेस्टिवल में महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पतंगबाजी में अपने जोहर दिखाए। इस सफल आयोजन के पीछे क्लब के विकास कबुलपुरिया, राकेश गर्ग, हितेन मोदी, टिल्लू गर्ग, राकेश टेंट, रितेश AA, विन्नी सलूजा, कमल जिंदल, विकास मिट्टीतेल, बाबू पांडा, अरुण टायर, विकास पालू, मुकेश AA, मोंटी बंसल का काफी अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button