dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
RAIPUR : शनिवार रात को सड्डू में किराना सामान लेने जा रहे JCB हेल्पर को दो अज्ञात युवकों ने मारपीट कर घायल कर दीया..||
NEWS82EXPRESS.COM

BREAKING NEWS : विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू में किराना सामान लेने जा रहे जेसीबी हेल्पर का रास्ता रोककर शनिवार रात को मारपीट कर दी गई। सेक्टर 3 सड्डू में रहने वाले सूरज कुमार मनहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात साढ़े 7 बजे मकान से किराना सामान लेने जा रहा था, तभी दो अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर गाली- गलौज की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी के दोनों जांघों में चोटें आई है।