dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
RAIPUR : आईएमआई एब्रीसीत प्राइवेट लिमिटेड एजेंट के खिलाफ अमानत में स्टील ग्रिल खयानत करने का मामला..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : आईएमआई एब्रीसीत प्राइवेट लिमिटेड उरला फर्म द्वारा भेजे गए स्टील ग्रिल को एजेंट द्वारा गंतव्य तक न पहुंचाकर अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया है। उरला थाना पुलिस ने एजेंट आर. जयश्री के खिलाफ धारा 407 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि राजकुमार मूंदड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में आर. जयश्री आईएमआई एब्रीसीत प्रालि उरला फर्म की एजेंट हैं। फर्म द्वारा 31 दिसम्बर 2022 से 13 मार्च 2023 तक 128.075 एमटी स्टील सार्ट ग्रिल चेन्नई भेजा गया था। आरोपिया ने माल को गंतव्य तक न पहुंचाकर अमानत मे ख्यानत किया।