BUSINESSटेक - गैजेट
Trending

OnePlus और Hasselblad की हुई साझेदारी से बदल जाएगी मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया, जाने वजह

news82express.com

स महीने की शुरुआत में, ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस 11 5G को लंबे समय के इंतजार के बाद क्लाउड 11 इवेंट में लॉन्च किया था। इस इवेंट में वनप्लस 11 5G ने नए वनप्लस पैड, बड्स प्रो2 और वनप्लस 11आर 5जी के साथ प्लेटफार्म शेयर किया।

वनप्लस का यह नया फोन सैमसंग की नई गैलेक्सी S23 सीरीज और iQOO 11 5G जैसे सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ कंपटीशन करता है। हालांकि, पैसे की बात करें तो वनप्लस 11 5G कम कीमत में बेहतर फीचर पेश करता है, खासकर अगर आप ज्यादा फोटो लेते हैं तो। आइए हम आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों है।

OnePlus 11 5Gको शुरुआत से ही एक फुल फ्लैगशिप फोन के रुप में डिजाइन किया गया है। यह पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी के साथ भरा हुआ है। यह किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस की गारंटी देता है। OnePlus ने 16GB फास्ट LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ शानदार Soc को जोड़ा है। इसका मतलब है कि गेम के लोड होने का और इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वेब सर्फिंग और इमेज एडिटिंग जैसे रोजमर्रा के काम भी आसान हो जाएंगे। पूरे दिन काम करने के लिए फोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है, और इसकी 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी फट से फोन को रिचार्ज करती है। OnePlus 11 5G में 6.7-इंच QHD+LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी, बढ़िया कलर एक्यूरेसी और तेज़ कंट्रास्ट के साथ असाधारण बैटरी कैपेसिटी प्रदान करता है। ये स्पेसिफिकेशन फोन की इमेजिंग कैपेसिटी में भी योगदान करते हैं।

OnePlus 11 5G में 50MP का प्राइमरी लेंस

OnePlus 11 5G के कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा ऐप प्राइमरी 50MP लेंस के साथ आता है। यहां तक कि अगर आप शटर बटन को तुरंत दबाते हैं, तो इससे मिलने वाला रिजल्ट आपको चौंका देगा। इस स्मार्टफोन में बेस्ट फोटोग्राफी केSony IMX890 इमेज सेंसरदिया गया है, जो इसे बेस्ट फोटोग्राफी करने देता है। वहीं पिक्सेल की अगर बात करें तो इसे 1.0 माइक्रोन में मापता जाता है। इस 1/1.56- इंच सेंसर पर बड़े पिक्सेल, एक f/1.8 अपर्चर के साथ मिलकर ज्यादा डिटेल्स पर लाइट कैप्चर करते हैं। वहीं कम रोशनी वाले वातावरण में और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी फोटोज अच्छे निकल के आते है। इस कैमरा का वाइड एपर्चर और 24 mm फोकल लेंथ बहुत बढ़िया बैकग्राउंड ब्लर देती है, जो कि DSLR के रिजल्ट की तरह है।

वनप्लस 11 5G का प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) जैसे दो फीचर के साथ आता है। इस लिए OnePlus 11 5G पर शुट किए गए वीडियो बहुत स्टेबल होते हैं, भले ही आपने उन्हें अपनी सुबह की सैर के दौरान फिल्माया गया हो।

बढ़िया कैमरा हार्डवेयर होना इस फोन की काबिलियत का केवल एक हिस्सा है। वनप्लस इंटेलिजेंट पोस्ट-प्रोसेसिंग के साथ कैमरा आउटपुट को और बढ़ाता है। इसकी एआई हाईलाइट वीडियो मोड जैसी यूटिलिटी चैलेंजिंग स्तिथियो में एचडीआर (HDR) वीडियो फुटेज को समान ब्राइटनेस से शूट करने में योग्य बनाती है। IMX890 का बिल्ट इन डिजिटल ओवरलैप एचडीआर सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच असमान कंट्रास्ट को बैलेंस करने में मदद करता है। ये सभी चिजे पर्दे के पीछे काम करती हैं। आपको बस रिकॉर्ड बटन को दबाना होगा और OnePlus 11 5G आपके लिए बाकी काम करता है।

32 MP टेलीफोटो शुटर: बेहतरीन पोर्टेट के लिए ऑप्टीमाइज़्ड

Hasselblad के साथ काम करते हुए, OnePlus ने कंपनी के XCD 30mm और 65mm लेंस के साथ 11 5G के 32MP पोर्ट्रेट शुटर को बेंचमार्क किया है। इसका मतलब, आपके वनप्लस पोर्ट्रेट मोड शॉट्स एज डिटेक्शन के साथ लड़खड़ाएंगे नहीं। पोर्ट्रेट मोड को भी कस्टमाइज किया गया है, ताकि सभी जरुरी लेंस प्लेयर, डेप्थ ट्रैकिंग और बोकेह मोड पोर्टेट लेंस के साथ एक फुल कैमरा के जैसे काम करता है।

Hasselblad नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन का यूज करके कैप्चर की गई फोटो के लिए OnePlus के कलर साइंस को भी पॉजिटिव तरिके से प्रभावित करता है। नेचुरल कलर कैलिब्रेशन और कैमरा सेंसर से टकराने वाले लाइट के 13-चैनल स्पेक्ट्रल एनालिसिस के लिए सपोर्टेड हार्डवेयर के साथ, OnePlus 11 5G चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बढ़िया फोटो खींचता है। इससे आपको व्हाइट बैलेंस और लोकल सेटिंगेस को बदलने के लिए पोस्ट- प्रोसेसिंग में कम समय लगेगा। वनप्लस का कस्टम कैमरा सब-सिस्टम आपको फोटो और वीडियो में रियल स्किन टोन और बेहतरीन कलर प्रदान करता है।

वाइड-स्क्रीन कैमरा का कमल

ज्यादातर स्मार्टफोन और यहां तक कि फ्लैगशिप वाले फोन पर भी, ज्यादातर यूजर्स अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस से दूर भागते हैं। आमतौर पर सेंसर-लेंस कॉम्बो ज्यादातर ब्रांड फोन की कीमत को कंट्रोल करने के लिए आपनाते हैं। यूजर्स को प्राइमरी कैमरे के साथ पैनोरमा शॉट्स शूट करने के लिए मजबूर करते हैं, जब वाइड-एंगल लेंस एक ऑप्टीमल ऑप्शन होता है। OnePlus 11 5G का 45 MP अल्ट्रा- वाइड कैमरा इन सब समस्याओं का हल है। एक प्रभावशाली ½-इंच जैसे Sony IMX581 सेंसर के साथ, यह लेंस अपने 115° फील्ड ऑफ़ व्यू में किसी भी लैंडस्केप को कैप्चर करता है। यह प्राइमरी लेंस के जैसे ही शानदार क्वालिटी पर काम करता है।

इस कैमरे के साथ जब आप कहीं छुट्टियों के लिए बाहर जाते हैं तो आपको वाइड शॉट लेने के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं होगी। वनप्लस ने लाइव रिजेल्ट और तेजी से ध्यान केंद्रित करने के लिए इस लेंस पर एचडीआर साइंस और ऑटोफोकस को बेहतर बनाया है। ऐसा लग सकता है कि कंपनी मैक्रो लेंस पर कंजूसी करती है, यह देखते हुए कि यह एक विशिष्ट शैली है। लेकिन नहीं, यह एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मैक्रो शुटर के रुप में काम करता है। और तो और, f/2.2 अपर्चर आपकी मैक्रो फोटो क्लेरिटी या डिटेल्स में किसी भी नुकसान के बिना कैप्चर करता है।

OnePlus कैमरा: सोने पे सुहागा

कहते हैं न “सोने पर सुहागा” वनप्‍लस और हैसलब्लेड की पार्टनरशिप भी कुछ इसी तरह की है, जहां कलर साइंस और फोन की ब्रांडिंग को बेहतर तरीके से दिखाया गया है। फोन क्लियर ब्रांडिंग और कलर साइंस के यूज से थोड़ा अलग है, जिसके चलते OnePlus और Hasselblad के बीच होने वाली साझेदारी काफी आगे तक जा सकती है। मास्टर्स मोड कलर प्लान को डेवलप करने के लिए कंपनियों ने हैसलब्लैड मास्टर्स, अच्छे फोटोग्राफरों और अपने एरिया के बेस्ट एक्सपर्ट के साथ काम किया है। वहीं फेमस फैशन फोटोग्राफर यिन चाओ ने सेरेनिटी पोर्ट्रेट शैली को स्थिर करने में मदद की है, और फेमस ऑस्ट्रेलियाई फाइन आर्ट और वैचारिक फोटोग्राफर बेन थॉमस ने एथेनिक डायवर्सिटी को कैप्चर करने के लिए रेडियंस सेटिंग बनाई है। आप डेविड पेसकेन के एमरल्ड प्रीसेट का यूज करके अपने OnePlus 11 5G के साथ ली जाने वाली लैंडस्केप इमेंज में थोड़े से ज्यादा फ्लेयर को जोड़ सकते हैं।

जैसा कि फोटोग्राफी की दुनिया में कहा जाता है कि सबसे अच्छा कैमरा वहीं होता है, जो आपके पास होता है। हम सभी अपने स्मार्टफोन को हमेशा अपने पास रखते है, वहीं हम अपनी सेल्फी को कभी बाथरूम में तो कभी सुबह की सूरज की पहली किरण तक की फोटो को अपने कैमरे में कैप्चर कर लेते हैं। बता देOnePlus 11 5G एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इसमें ऐसे फीचर दिए गए हैं जो एक छोटे पैकेज में जरुरी परफॉरमेंस देता है। वहीं अक्सर हम अपने स्मार्टफोन से भरोसेमंद रिजल्ट चाहते हैं। साथ ही इस बात से हम बिल्कुल इनकार नहीं कर सकते हैं कि OnePlus 11 5G पर फोन कॉल और रोज होने वाले काम ज्यादा आसान हो जाते हैं।

news82 express

OFFICE ADDRESS-banjari nagar near little flower school raipur chhattisgarh. OWNER - SHIV BHAGAT GAUTAM. EDITOR - NAVEEN GAUTAM. PHONE-9303146774/8319149409 EMAIL-gautamnaveen320@gmail.com/ sbgautam82@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button