मई महीना शुरू होने वाला है. जिन लोगों को बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं, उन्हें मई की छुट्टियां (Bank Holidays) एक बार पहले ही देख लेनी चाहिए. इससे काम की प्लानिंग करने में आसानी होगी.छुट्टियों से बचाते हुए वर्किंग डे पर अपने काम निपटाए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) हर साल अपना हॉलीडे कैलेंडर (Holiday Calendar) जारी करता है. इसमें तारीख दर तारीख बताई जाती है कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय छुट्टियों का भी जिक्र होता है जिस दिन पूरे देश में बैंक एक साथ बंद होते हैं. राज्यों में वहां के पर्व-त्योहार के मुताबिक छुट्टी करने का नियम है.
1.2 मई (सोमवार): रमजान-ईद
2.3 मई (मंगलवार): भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद /बसव जयंती/अक्षय तृतीया
3.9 मई (सोमवार): रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन
4.16 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा