EXCLUSIVE RAIPUR : नगदी और मोबाइल लूट के आरोपी फरार ,2 घंटे में गिरफ्तार…
www.news82express.com

BIG BREAKING :राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में 31 जुलाई व 1 अगस्त की दरमियानी रात मारपीट करके मोबाइल और नगदी लूट के दो मुख्य आरोपियों को एसीसीयू और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। तेलीबांधा थाना प्रभरी फैजल होदाशाह ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 394, 397 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि थाना तेलीबांधा अंतर्गत एक्सप्रेस-वे में तेलीबांधा ओवरब्रिजअमलीडीह के पास 3-4 अज्ञात युवकों ने प्रांशु शर्मा व उनके साथियों के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन व नगदी रकम लूट कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम – एंड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना के 2 घंटे के भीतर प्रकरण में संलिप्त मुख्य आरोपी दिनेश दीप (20 साल) निवासी बीएसयूपी कॉलोनी अमलीडीह तथा अर्जुन तांडी (19 साल) निवासी बीएसयूपी कॉलोनी अमलीडीह को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।