EXCLUSIVE NEWS : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में इस बार होंगे 16 परंपरिक खेल, 17 जुलाई से होगा आयोजन…
www.news82express.com

BIG BREAKING :प्रदेश में इस बार भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तैयारियां जोरों पर है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्यौहार के दिन 17 जुलाई से शुरू किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 6 चरणों में लगभग ढाई महीने तक आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल क छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोज किया जा रहा है।खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगितामें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद व कुश्ती को भी जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन तथा विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा।