EXCLUSIVE : रेलवे स्टेशन भी निजी हाथों में बेचने की तैयारी तो नहीं : भूपेश..
www.news82express.com

BIG BREAKING ; राजधानी के रेलवे स्टेशन के मोडिफिकेशन के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ट्रेनों को रद्द करने का हवाला देकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि कहीं देश के बड़े एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों की तरह किसी निजी हाथों में तो नहीं सौंप देंगे। मोदी सरकार देश की सभी संपत्तियां बेच रही हैं। बस्तर का नगरनार प्लांट शुरू नहीं हुआ और इसे बेचने की तैयारी कर ली गई है। राजधानी में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को लगातार रद्द करने और विलंब से चलाने के मामले में पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है। प्रदेश में बेहद विरल बसाहट है। आवागमन का सबसे सस्ता साधन ट्रेन ही है, इसे रद्द करना या विलंब करना दुर्भाग्यजनक है। दुख की बात है कि इस पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मुख्यमंत्री ने आशंका जताते हुए कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार द्वारा एयरपोर्ट में पहले निवेश किया जाता है। पहले एक-दो हजार करोड़ लगाकर चमकाया जाता है। इसके बाद नीलाम कर दिया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है देश के बड़े रेलवे स्टेशन को मोडिफिकेशन करेंगे फिर यह निजी हाथों में चला जाएगा। देश की संपत्ति को बेचेंगे तो विरोध तो होगा। वर्तमान में तो सभी स्तरों पर ये लोग देश की संपत्ति बेच रहे हैं। नगरनार संयंत्र की बात करें तो यह अभी शुरू तक नहीं हो पाया है लेकिन उसे बेचने की तैयारी हो गई है। इसका विरोध क्यों नहीं होना चाहिए, आखिर इसमें गलत कहां है।