EXCLUSIVE : बंद कमरे में शाह ने ली चुनाव तैयारियों पर क्लास..
www.news82express.com

BREAKING :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बुधवार रात 8 बजे से करीब 10.30 बजे तक बंद कमरे में भाजपा के दर्जनभर नेताओं की बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर थी। इसमें चुनाव के ब्लूप्रिंट पर चर्चा होने की बात निकलकर सामने आ रही है। हालांकि इस बैठक के बारे में भाजपा ने कोई बयान जारी नहीं किया है। भाजपा में इस तरह की हाईप्रोफाइल बैठक केवल कमियों परचिंतन और उसे दूर करने की रणनीति पर जोर देने जैसे विषयों के लिए होती है। बहरहाल जो नेता बैठक में शामिल हुए, उन्होंने भी बंद कमरे में हुई पूरी बातचीत पर चुप्पी साध रखी है। बैठक को लेकर बाहर कयासों का दौर चलता रहा। श्री शाह कल गुरुवार सुबह दिल्ली वापस लौटने वाले हैं।श्री शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जम्वाल, सहप्रभारी नितिन नवीन, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव