DPR : महासमुंद : विश्व जूनोसिस दिवस मनाया गया….
www.news82express.com

BIG BREAKING : हर वर्ष की तरह 06 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एन.आर.सी.पी,आर.एम.ओ, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट की उपस्थिति में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय महासमुन्द में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग स्टाफ/नर्सिंग छात्राओं को जेनेटिक बीमारियों से बचाव तथा नियंत्रण की जानकारी प्रदान की गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि कोविड-19 जैसी महामारी के बाद पशुओं से इंसानो में फैलने वाली बीमारियों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस बीमारियों में मुख्य तौर पर रेबीज, स्वाइन फ्लू, निपाह वायरस, बर्ड फ्लू, स्क्रब टाइफस सम्मिलित है। रेबीज के टीके समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध है।