CHHATTISGARH : अवैध महुआ शराब का थोक मात्रा में बिक्री सक्रिय, शिकायतों पर भी कार्यवाही नहीं?
अवैध महुआ शराब के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश: शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग-news82express.com

BIG BREAKING NEWS : बाराद्वार थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुरा के आश्रितग्राम भाठापारा विकास खण्ड जैजैपुर जिला सक्ती में 10 से 12 लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब का थोक मात्रा में बनाये और बेचे जाते है जिसको आस पास के ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर नही मानते और बोलते है हमारा कोन बिगाड़ेगा हम सबको पैसा देते है बोलते है और धड़ले से यह शराब का कारोबार चल रहा है। कइयों बार ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन में शिकायत करने पर प्रशासन के द्वारा बडा कार्यवाही नहीं करने पर शराब माफियाओं के द्वारा खुलेआम बेखौफ होकर यह शराब का कारोबार चल रहा है जिसकी शिकायत सिद्धार्थ चंद्रा प्रदेश प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के द्वारा माननीय श्री कवासी लखमा जी आबकारी मंत्री छत्तीसगढ शासन और प्रभारी मंत्री माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल जी प्रदेश आबकारी अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती को किया गया है | इनके ऊपर बड़ा कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शराब बनाए और बेचे जाने वाले की सुची-
- समारू
- इतवारी,
- गुहा,
- बन्डा,
- छोटेलाल,
- बंशी,
- दशरथ,
- चैतराम,
- सागर,
- शीतल,
- करण
- बिरिच्छ,
- साधुराम,
- एवम पारिवारिक लोग इस कारोबार में शामिल हैं।