छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग न्यूज: साइंस लैब में छात्राओं पर गिरा केमिकल! छात्राएं घायल…

रायपुर I शक्ति जिले के स्कूल प्रयोगशाला में आज बड़ा हादसा हो गया। ज्वलनशील केमिकल से दो छात्राएं झुलस गईं, इनमें से एक को बिलासपुर रेफर किया गया। घटना सक्ती जिले के कंस गांव स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की है.

जानकारी के अनुसार आज स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला में छात्राओं पर ज्वलनशील रसायन गिर गया, इस घटना में दो छात्राएं झुलस गयीं. एक छात्र का इलाज डभरा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे छात्र को इलाज के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घटना कुछ समय पहले की बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि लैब क्लास के दौरान छात्राओं पर केमिकल गिर गया। घायल छात्रा का नाम आंचल बंजारे है जिसे बिलासपुर रेफर किया गया। वहीं, किरण को मामूली चोटें आई हैं। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि दोनों छात्र कला के छात्र थे. विद्यालय में जगह की कमी के कारण प्रयोगशाला में अध्यापन होता था।

इसी बीच अलमारी में रखा ज्वलनशील पदार्थ छात्र के ऊपर गिर गया। संचालक के मुताबिक अलमारी में केमिकल रखा हुआ था। छात्राओं ने अलमारी बंद करने की कोशिश की, जिससे केमिकल फैल गया।

Related Articles

Back to top button