BREAKING NEWS CHHATTISGARH: कुरूद मे ज्ञानेश शर्मा ने 33 वें नियमित योगाभ्यास केन्द्र का किया, शुभारंभ..||
Www.news82express.com

रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में
33 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ हुआ। नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति, कुरूद ने अध्यक्षता की। तारिणी चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत, धमतरी विशिष्ट आतिथ्य थे।पुराना कृषि उपज मंडी परिसर कुरूद धमतरी में आयोजित उदघाटन समारोह
अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में एम एल पांडेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, श्याम सुंदर रैदास आहरण संवितरण अधिकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग, अखिलेश्वर तिवारी उप संचालक समाज कल्याण जिला- धमतरी, चन्द्र कुमार साहू नयाब तहसीलदार कुरूद, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, आकाश शर्मा सहायक लेखाधिकारी सहित योग साधक- भेमा साहू, एल के साहू भूतपूर्व सैनिक, परशुराम निर्मलकर, योग शिक्षक गोपाल साहू आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के साथ बड़ी संख्या कुरूद के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।कुरूद में आयोजित निःशुल्कनियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक . भेमा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06:00 से 07:30 बजे स्थान:- पुराना कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा। नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक.