BREAKING NEWS : 29 अप्रेल, 2023 को वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा 1100 दीपों से महाआरती,एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS :वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार विप्र समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखने वाले श्री विष्णु के षष्ठम अवतार आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी एवं सम्मानित अतिथियों सानिध्यता में 1100 दीपों से महाआरती, भजन एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है-
दिनांक – 29 अप्रेल, 2023 शनिवार
समय – शाम 4 बजे से प्रारंभ
स्थान – अम्बा मंदिर, सत्ती बाजार,रायपुर छ.ग.
इस भव्य आयोजन में आप सभी सपरिवार व ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं। कृपया पधार कर विप्र एकता को मजबूत करें ।
विनित,
वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन छ.ग. अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष.