BREAKING NEWS : 27 जिलों में 452 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, रायपुर में सबसे अधिक मरीज, राजनांदगांव जेल में 8 कैदी संक्रमित..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : राज्य के 27 जिलों में बुधवार को कोरोना संक्रमित 452 मरीजों की पहचान हुई। को-मॉडिटी के साथ बिलासपुर में एक मौत दर्ज की गई। अस्पताल से 23 और होम आइसोलेशन से 619 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई और घटकर 2 हजार 857 पहुंच गई। बुधवार को सर्वाधिक रायपुर जिले में 60 संक्रमित नए मरीज मिले, एक मात्र जिला दंतेवाड़ा में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 5,905 सैंपलों की जांच हुई। औसत पॉजिटिविटी दर 7.65 प्रतिशत दर्ज की गई। दुर्ग जिले में 40, राजनांदगांव 43, बालोद 8, बेमेतरा 20, कबीरधाम 27, रायपुर 60, धमतरी 24, बलौदाबाजार 36, महासमुंद 15, गरियाबंद 2, बिलासपुर 37, रायगढ़ 14, कोरबा 14, जांजगीर-चांपा 4, मुंगेली 1, गौरेला-पेंड्रा – मरवाही 1, सरगुजा 28, कोरिया 13, सूरजपुर 8, बलरामपुर 4, जशपुर 10, बस्तर 4, कोंडागांव 5, सुकमा 1, कांकेर 19% नारायणपुर 8 और बीजापुर में 6 नए मरीज मिले हैं। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ जेल में बंद 8 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।