BREAKING NEWS :1.30 करोड़ के जेवर लेकर नहीं दी रकम, केस दर्ज..
Www.news82express.com

BREAKING NEWS : कोतवाली थाना क्षेत्र में 1 करोड़ 30 लाख रुपए, के हीरे और सोने के जेवर लेकर बिक्री राशि न देकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके मामला विवेचना में लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि जोहरी बाजार करोल बाग नई दिल्ली निवासी प्रदीप राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलतः टिकमगढ़ निवासी संतोष सोनी और प्रदीप राय के बीच व्यापारिक संबंध था। व्यापारिक संबंध के चलते कोतवाली थाना क्षेत्रके सत्ती बाजार में 10 अप्रैल 2022 से 12 जून 2023 के मध्य आरोपी ने प्रार्थी हीरा एवं सोने की जेवर बिक्री के लिए लिया था। प्रार्थी द्वारा आरोपी को बिक्री के लिए दिए गए जेवर कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपएकी बताई जा रही है। जेवर बिक्री के बाद में रुपए न लौटाकर धोखाधड़ी की गई। इस तरह की ठगी के मामले छह माह पहले भी आए थे। कीमती हार पसंद कराने के नाम पर लाखों के हार ले जार राशि का भुगतान न करते हुए हार ले जाने वाला गायब हो गया था। एक अन्य मामले में तीन दिन पहले ही जेवर बनाने के नाम पर सोना लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है।