
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में गत मई महीने में संविदा कर्मियों की भर्ती के लिए पद निकाला गया। इस पद के लिए आवेदकों ने आवेदन किया, तो उनसे 300 रुपए आवेदन शुल्क वसूल किया गया। इसे लेकर नाराज भाजपा ने शुक्रवार को सीएमएचओ दफ्तर का घेराव कर आवेदन शुल्क नहीं लेने की मांग रखी और अभ्यर्थियों को आवेदन वापस करने का अल्टीमेटम दिया।भाजपा का प्रतिनिधिमंडल संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचा था। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा और राज्य शासन द्वारा आवेदन शुल्क माफी के आदेश की जानकारी देते हुए इसे बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करार दिया। श्री श्रीवास्तव ने आरोप भी लगाया कि परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। भर्ती परीक्षा परिणाम को रोका जा रहा है और चुनाव आचार संहिता तक टालने की कोशिश हो रही है। इस मौके पर पुलिस के साथ सीएमएचओ दफ्तर में भाजपा नेताओं की कहा- सुनी भी हुई।