dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BREAKING NEWS : “श्री फूड कोडक श्रीमार्ट में 1 लाख रुपए की चोरी: अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज”…
www.news82express.com

BREAKING NEWS : पंडरी थाना क्षेत्र में शंकर नगर रोड स्थित श्री फूड कोडक श्रीमार्ट का ताला तोड़कर 15 मई रात साढ़े 10 बजे से लेकर 16 मई सुबह 8.45 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गल्ले से 35 हजार रुपए नगद तथा ड्राई फूड समेत 1 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली। 27 मई को मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। है। पुलिस ने गिरीश जैन की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है |