dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BREAKING NEWS : व्यवसायिक ठगी मामले में अंतरराज्यीय आरोपी की गिरफ्तारी: थाना तेलीबांधा क्षेत्र में 5 लाख रुपए की ठगी का खुलासा”…
www.news82express.com

BREAKING NEWS :तेलीबांधा थाना क्षेत्र में व्यवसाय के लिए वेबसाइट एवं सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी भेराराम कस्वा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने थाना तेलीबांधा क्षेत्र के विशाल नगर रोड स्थित ट्रैवल एजेंसी के संचालक रमन जादवानी के साथ ठगी की थी। आरोपी भेराराम कस्वा मूलतः बीकानेर राजस्थान का निवासी निवासी है। उसे पुलिस ने बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ठगी की घटना को अंजाम देने हेतु स्वयं की अलग-अलग पहचान बताकर अलग-अलग मोबाइल नम्बर से कॉल किया था। आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित 1 मोबाइल फोन जब्त किया गया है।