BREAKING NEWS : “राजस्थान : श्री सीमेंट ग्रुप के कार्यालय में आयकर सर्वे..
ww.news82express.com

BIG BREAKING : राजस्थान में श्री सीमेंट ग्रुप के कार्यालय में आयकर विभाग का सर्वे जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान देश के सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। साथ ही सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई में 23000 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जीवाड़े के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष 1200-1400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है।राजस्थान में श्री सीमेंट समूह पर आयकर विभाग की तलाशी से ग्रुप के काले कारोबार का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग को 23 हजार करोड़ रुपये के फर्जी डिडेक्शन क्लेमकरने के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा सरपंच, ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय से किए फर्जी एग्रीमेंट भी मिले हैं। फर्जी एग्रीमेंट से केन्द्र और राज्य सरकारों को चूना लगाया गया है। श्री सीमेंट के फर्जीवाड़े से जुड़े एग्रीमेंट आयकर विभाग ने जब्त कर लिए हैं। जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी जारी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में जारी है।