dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BREAKING NEWS : महाराष्ट्र मंडल में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में 23 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया । इसमें अमृतम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनकी टीम स्वास्थ्य जांच के लिए मौजूद थी। महाराष्ट्र मंडल के सेवा प्रकल्प प्रभारी अरविंद जोशी ने बताया कि शिविर पूर्वान्ह 11 से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया गया, जिसमें सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन संबंधित परेशानियों के लिए फिजिशियन मौजूद रहें।