BREAKING NEWS : “बालासोर ट्रेन हादसा: यात्रियों की मौत करंट लगने से, कोई चोट का निशान नहीं; जांच शुरू, डिब्बों के पलटने से टूटे तार की वजह से हुई दुर्घटना”..
www.news82express.com

BIG BREAKING : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस से बरामद करीब 40 शवों पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है और माना जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है। पुलिस उपनिरीक्षक पी कुमार नायक ने प्राथमिकी में कहा कि कई यात्रियों की मौत चोट लगने और ऊपर से जा रहे तारों के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से हुई है। दो जून को शाम सात बजे ओडिशा के बालासोर के निकट तीन ट्रेन आपस में भिड़ गई थीं, जिसके चलते लगभग 288 लोगों की मौत हो गई और 1,200 से अधिक लोग घायल हुए। इस बीच, तीन एजेंसियों केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) और जीआरपी, बालासोर ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बालासोर में जीआरपी थाने में दर्ज प्राथमिकी में संकेत दिया गया है कि ऊपर से जा रहे तारों के दुर्घटना के बाद टूटने और उनके कुछ डिब्बों में फंसने की वजह से यात्रियों को करंट लगा। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद डिब्बों के पलटने से बिजली के खंभे गिर पड़े जिससे ऊपर से जा रहे तार टूट गए। हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और खड़ी हुई माल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।