BREAKING NEWS : “नवा रायपुर: मुख्यमंत्री निवास के रूप में बंगलों का अन्य उपयोग की चर्चा शुरू”…
www.news82express.com

BIG BREAKING : नया रायपुर अटल नगर के सेक्टर 24 में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रियों व वरिष्ठ अफसरों के बंगले लगभग बनकर तैयार है। इन्हें जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर लोकार्पण की तैयारी है। विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री समेत मंत्री अफसर नवा रायपुर में शिफ्ट होंगे। इसके साथ राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वर्तमान मुख्यमंत्री निवास के साथ ही शंकरनगर व देवेंद्रनगर स्थित मंत्री- अफसरों के बंगले भी खाली हो जाएंगे इन खाली होने के बाद पुराने बंगलों के उपयोग को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। संकेत मिले हैं कि मुख्यमंत्री निवास को क्लब हाउस बनाया जाएगा। वहीं, मंत्रियों- अफसरों के बंगलों का भी अन्य उपयोग किया जा सकता है।उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रायपुर के सिविल लाइन स्थित करीब सात एकड़ क्षेत्र में फैले वर्तमान मुख्यमंत्री निवास का उपयोग सरकारी कार्यालय के बजाय क्लब हाउस के रूप में किए जाने का प्रस्ताव है। साथ हीविभिन्न सरकारी बैठकों व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मीटिंग हॉल सहित तमाम वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध हैं।