
BIG BREAKING :खैरागढ़ विधानसभा सीट से युवाओं की पहली पसंद बन कर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन ने आज खैरागढ़ विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी का आवेदन दिया है युवाओं व अपने समर्थकों के साथ दिया अपना आवेदन।नदीम मेमन किसी परिचय के मोहताज नहीं है लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं हर एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ब्लॉक लेवल से लेकर के दिल्ली तक की राजनीति करने में अपनी एक अलग पहचान बनाकर जिस प्रकार से युवाओं व अपने क्षेत्र की जनता के बीच अपनी जगह बनाई है उसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदीम मेमन की लोकप्रियता क्षेत्र में व विधानसभा में कितनी अधिक है।नदीम मेमन पार्टी कार्यक्रम के साथ-साथ अनेको कार्यक्रम का आयोजन शहर में कराते रहते हैं, जिससे क्षेत्र की जनता का लगाओ उनके प्रति बढ़ा है।भाजपा ने जिस प्रकार से खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए एक युवा चेहरे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है उनके सामने कांग्रेस से युवा, फ्रेश व दमदार नेता के रूप में नदीम मेमन को देखा जा सकता है।
प्रदेश में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी भूपेश सरकार है भरोसे की सरकार– नदीम मेमन.
2018 में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनेगी और 75 से अधिक सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी। और रही बात मेरी विधानसभा सीट से दावेदारी करने की तो मेरे समर्थकों ने यह चाहा कि मुझे दावेदारी करनी चाहिए और बड़े पैमाने पर लोगो की मदद व सहायता करनी चाहिए इसलिए मैंने आज आवेदन जमा किया है। अगर पार्टी ने चाहा तो मुझे टिकट मिलने पर कड़ी मेहनत करेंगे और खैरागढ़ विधानसभा सहित KCG जिले के विकास के लिए हर एक रुप से सहयोग करूंगा और KCG जिले को एक नए रूप में विकास की गंगा बहाउंगा।
टिकट नहीं मिली तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए जी जान से मेहनत करूंगा– नदीम मेमन
अगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया है या किसी अन्य को दिया तो उसमें कोई नाराजगी नहीं रहेगी, पार्टी द्वारा जिनको भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जाएगा उनके लिए मैं अपनी पूरी टीम के साथ तन मन और धन के साथ जी जान से उनका सहयोग करूंगा व उनको जीत हासिल करवाऊंगा, छत्तीसगढ़ चुनाव कांग्रेस की ऐतिहासिक सरकार बनेगी।इस अवसर पर उनके साथ अल्पसंख्या के विभाग के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह, जवाहर बाल मंच के प्रदेश समन्वयक खिलेंद्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि यतेंद्रजीत सिं, अल्पसंख्याक विभाग प्रदेश सचिव राजा सोलंकी ,हशहर महामंत्री खुमेश रजक, NSUI जिला उपाध्यक्ष सूरज देवांगन, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष मनोहर सेन, NSUI जिला महासाचिव विश्वजीत सिंह, NSUI जिला सचिव सूरज महिलांगे, बिरेंद्र देवांगन, सरपंच दुर्गेश साहू,शिवा सिंह, उमेश साहू, शिवानंद यादव,राज देवांगन, भूपेंद्र वर्मा, यशीन खान सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक व युवा उपस्थित रहे।