BREAKING NEWS : “दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों को छत्तीसगढ़ से समर्थन: देश की खेल व्यवस्था की विसंगतियों पर उजागरी”…
www.news82express.com

BIG BREAKING : जंतर मंतर, नई दिल्ली में पिछले एक माह से धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने छत्तीसगढ़ से पहलवानों की टीम दिल्ली गई। छत्तीसगढ़ से सत्यजीत साहू, ठाकुर संतोष और सूरज दुबे ने पहलवानों से मुलाकात की। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने कहा कि न्याय में देरी भी एक अन्याय है। हम सब अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पहलवानों का साथ दे रहे हैं। गौरतलब है कि तेईस अप्रैल से शुरू इस धरने पर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई नामी पहलवान शामिल हैं। एक माह से चल रहे इस प्रदर्शन में पहलवानों की एक मांग तो पूरी हो चुकी है, पर बाकी मांगें अभी भी पूरी नहीं हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद ही प्रकरण में केस दर्ज हो पाया। पुलिस ने धरना स्थल की बिजली काट दी है। प्रतिनिधिमंडल ने रात में मुलाकात की, तो देखा कि वैकल्पिक व्यवस्था से रौशनी की जा रही है। इस आंदोलन से देश की खेल व्यवस्था की विसंगतियां बड़े रूप में उजागर हो रही हैं।