dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BREAKING NEWS: “ड्यूटी के दौरान मौत: सुरक्षा की लापरवाही के आरोप में सागर इंटरप्राइजेस के संचालक के खिलाफ केस दर्ज”….
www.news82express.com

NEWS : सागर इंटरप्राइजेस उरकुरा में ड्यूटी के दौरान न्यू आनंद नगर भनपुरी निवासी चौकीदार मनहरण दास, मानिकपुरी की करंट लगने से 29 अगस्त 2022 की मौत हो गई थी। मामले में खमतराई थाना सागर इंटरप्राइजेस के संचालक के खिलाफ धारा 304 (ए) के सहन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सागर इंटरप्राइजेस के संचालक द्वारा मनहरण दास मानिकपुरी की ड्यूटी के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराए बिना लापरवाहीपूर्वक कार्य कराए जाने के कारण मृत्यु होना पाया गया।