dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BREAKING NEWS : डॉ. संतोष भंडारी को पंडरी जिला चिकित्सालय का सिविल सर्जन नियुक्त, राज्य के कई चिकित्सा अधिकारी बदले गए..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेशानुसार पंडरी स्थिति जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन के रूप में डॉ. संतोष भंडारी की पदस्थापना कर दी गई। नाक-कान-गला विशेषज्ञ के रूप में श्री भंडारी इसी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे, अब इन्हें प्रभारी वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक बना दिया गया। इसी प्रकार धमतरी के गुजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय फूलमाली को रायपुर संभाग का संभागीय कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया। इनके अलावा राज्य के लगभग 11 जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बदले गए तथा बस्तर में संभागीय संयुक्त संचालक भी एक सीएमएचओ बना दिया गया है।