dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BREAKING NEWS : छात्र की मौत और मोपेड सवार की दो दुर्घटनाएं, आमानाका और अभनपुर थाना क्षेत्रों में 3 लोगों की मौत..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : आमानाका थाना क्षेत्र धरसींवा, अभनपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। आमानाका क्षेत्र में मंगलवार शाम नंदनवन रोड चावड़ा बाड़ी के पास चंदनडीह में कार की ठोकर से मोपेड सवार की मौत हो गई। वहीं धरसींवा थाना क्षेत्र में बुधवार को धनेली नाला के अज्ञात ट्रक के कुचलने से परीक्षा दिलाने जा रहे छात्र की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम तकरीबन 4.25 बजे नंदनवन रोड चावड़ा बाड़ी के पास चंदनडीह में मोपेड क्रमांक सीजी 04 एमपी7428 में सब्जी लेकर मांढर जा रहे तुकाराम धीवर को कार क्रमांक सीजी 04 एनएम 0880 ने ठोकर मार दी। इससे तुकाराम की मौके पर ही मौत हो गई।