BREAKING NEWS : “छत्तीसगढ़: NSUI नेताओं ने ईडी पर आरोप लगाते हुए जयस्तंभ चौक पर पुतला दहन किया”….
www.news82express.com

BREAKING NEWS :छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेशाध्यक्ष निराज पांडे जी एवं उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी एवं मेहताब हुसैन के आदेशानुसार जिला महासचिव राजकुमार यादव एवं स्कूल यूनिट जिला अध्यक्ष शेख इमरान के नेतृत्व मे आज जिला एनएसयूआई और स्कूल यूनिट ने संयुक्त रूप से जयस्तंभ चौक पर ईडी का पुतला दहन किया छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी द्वारा कांग्रेसी नेताओं के घर में छापेमारी व मानसिक रूप प्रताड़ित करने का आरोप लगाया सुप्रीम कोर्ट के आदेश में ईडी पर छत्तीसगढ़ में भय का माहौल बनाने का गंभीर आरोप लगा है एनएसयूआई जिला महासचिव राज यादव ने आरोप लगाया कि ईडी आज भाजपा की बी टीम बन चुकी है जहां आईडी पहले भ्रष्टाचार के आरोपी पर लगाम लगती थी वही आज बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है वही स्कूल यूनिट के जिला अध्यक्ष शेख इमरान ने ईडी पर आरोप लगाया की ईडी पूर्व मुख्यमंत्री dr रमन सिंह के शासन काल में हुए पनामा पेपर और नान घोटाले और आय से अधिक संपत्ति पर ईडी क्यों नहीं जांच कर रही आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष अंकित शर्मा, मिहिर बंसाली, अरबाज़, आदर्श सिंह, हिमेश वर्मा, सन्नी सेन, ओम शर्मा, चंदु यादव, राजा यादव, कुणाल, अफताब, अर्षद, अर्शना, अभिषेक एवं अन्य NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे।