BREAKING NEWS : “छत्तीसगढ़: पटवारियों की हड़ताल समाप्त, जनहित के लिए काम पर लौटे”..
www.news82express.com

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में पटवारियों की माहभर से चल रही हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गई। राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि जनहित को देखते हुए हड़ताली पटवारियों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया है। हड़ताल खत्म करने बाद राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। गौरतलब है कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदेशभर के पटवारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़तालपर थे। पटवारियों की हड़ताल से राजस्व से संबंधित कई कार्य प्रभावित हो रहे थे। आम लोगों को जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राज्य शासन ने पटवारियों की हड़ताल पर एस्मा भी लगा दिया था। इसके बावजूद पटवारी हड़ताल में डटे रहे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की मध्यस्थता में पटवारी संघ के प्रतिनिधिमंडल और सचिव राजस्व के बीच सोमवार को मंत्रालय में दोपहर लगभग दो घंटे बैठक हुई थी। बैठक में आंदोलन समाप्त करने की रूपरेखा तैयार की गई थी।