dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़िया फिल्मों के स्टार अनुज शर्मा हुए भाजपा में शामिल …
www.news82express.com

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़िया फिल्मों के स्टार रहे अनुज शर्मा आज 1 जून को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं अनुज पिछले कई सालों से भाजपा के आयोजनों में हिस्सा लेते आए हैं उल्लेखनीय है कि चुनावों के वक्त अनुज ने भाजपा के प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी किया लेकिन भाजपा की सदस्यता उन्होंने अभी तक नहीं ली थी | news82express ने इस बारे में अनु से भी बात की लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी करने में साफ इंकार कर दिया भाजपा और अनु से जुड़े अधिकृत सूत्रों का कहना है कि अनुज के भाजपा प्रवेश को लेकर काफी समय से हलचल चल रही थी |