BREAKING NEWS :”चाकू से हमला: गुढ़ियारी में गिरफ्तारी के बाद अपराधियों के धारदार चाकू की जब्ती”…
www.news82express.com

BIG BREAKING : गुढ़ियारी के रामनगर चौकी क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले रवि उर्फ महेश यादव उर्फ बेहेता तथा सौरभ श्रीवास्तव और दो नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 307, 34 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गुढ़ियारी थाना प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि ‘चेतनी मन्नाडे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पुत्र संत गुरु मन्नाडे 21 मई को अपने दोस्तों के साथ सरोना शादी पार्टी में गया था और शादी समारोह के बाद वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलएस 1020 से अपने दोस्त साहिल कोल्हाटकर को छोड़ने रामनगर गया था। इसी दौरान रात्रि तकरीबन 11.30 बजे बेहेता, सौरभ तथा उनके साथियों ने प्रार्थिया के पुत्र के पास आकर पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने कीनीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रार्थिया के पुत्र के सीने तथा कमर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व प्रभारी रामनगर चौकी (थाना गुढ़ियारी) के नेतृत्व में रामनगर चौकी पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थिया तथा उसके पुत्र के साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार छापेमारी कर आरोपियों गुढ़ियारी निवासी रवि उर्फ महेश यादव उर्फ बेहेता, सौरभ श्रीवास्तव एवं दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किया गया।