BREAKING NEWS : आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट ,नोट बदलने वालों से लेंगे पैन आधार नंबर…
www.news82express.com

BIG BREAKING : भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 23 मई से 30 सितंबर यानी 127 दिनों तक 2000 के नोट बदले और खातों में जमा किए जाएंगे। आरबीआई के इस निर्देश के बाद राजधानी समेत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने तैयारी कर ली है। बड़े बैंक शाखाओं में कैश की नो लिमिट रखी जाती है, मगर छोटे बैंक शाखाओं में कैश की लिमिट बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं बैंकों ने सीसीटीवीकैमरे को दुरूस्त कर लिए हैं। ज्यादातर बैंक प्रबंधन 2 हजार का नोट बदलने वाले व्यक्तियों से आधार कार्ड या पैन नंबर लेने को तैयार हैं, वहीं खाते मेंजमा करने वालों से कोई पहचान पत्र नहीं लिया जाएगा।बैंक अधिकारी-कर्मचारियों के मुताबिक एक दिन में एक व्यक्ति 20 हजार रुपए 2000 के नोट के रूप में बदल सकता है या खाते में जमा कर सकता है। इससे छोटे ग्राहकों कोकिसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। अधिकतम 127 दिनों में 25 लाख 40 हजार के 2000 के नोट ही बदल सकेगा। व्यापारियों, लघु उद्यमियों का पैसा आमतौर पर चेक से पेमेंट होता है, उन्हें भी कोई खास दिक्कत नहीं होगी ||