BREAKING NEWS : अजय त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर वर्ल्ड ब्राहमण फेडरेशन द्वारा वृद्ध आश्रम में भोजन..
Www.news82express.com

BIG BREAKING : रायपुर : 14 जून , कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के पूर्व उपाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के पूर्व कोषाध्यक्ष , विप्रवार्ता पत्रिका के संस्थापक, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विप्र गौरव समाजसेवी स्व. अजय त्रिपाठी जी की पांचवीं पुण्यतिथि 14 जून को माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को श्रीमती अनुज त्रिपाठी द्वारा भोजन कराया गया साथ ही छाछ एवं फल का वितरण भी किया गया । आज सुबह टैगोर नगर गार्डन में स्थापित स्व.अजय त्रिपाठी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इसके उपरांत दोपहर को बुजुर्गों को भोजन करवाया गया । इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा , श्रीमती बिंदु ओझा , राजेन्द्र निगम , श्रीमती प्रीति निगम , अनुजा त्रिपाठी , अविरल त्रिपाठी , आयुषी त्रिपाठी , सुजाता मुखर्जी , पारुल चक्रवर्ती , लीला यादव , काजल दास उपस्थित रहे । सभी लोगो ने स्व. अजय त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किये।।