BREAKING : एम्स,मेकाहारा,मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख की ठगी आरोपी गिरफ्तार..
www.news82express.com

BIG BREAKING :सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से पहचान का दावा करते हुए मंत्रालय, मेकाहारा, एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनभर से ज्यादा लोगों से 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। अमर चौक राजातालाब निवासी आरोपी भूपेश कुमार सोनवानी ने आपदा प्रबंधक के लिए साढ़े 10 लाख रुपए, लेबर निरीक्षक के लिए 8 लाख रुपए, खाद्य निरीक्षक के लिए 5 लाख रुपए, एम्स में नर्सिंग स्टॉफ के लिए 4 लाख रुपए, मेकाहारा में प्यून के लिए साढ़े तीन लाख रुपए एडवांस लिए। नौकरी नहीं लगने पर रुपए की वापसी के लिए लाखों रुपए के चेक थमाए लेकिन आरोपी के खाते में मात्र 450 रुपए थे। पुलिस ने धारा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम माट खरोरा निवासी ठेकेदारी तथा कृषि कार्य करने वाले सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई । रिपोर्ट के अनुसार अलग- अलग पदों पर नौकरी लगवाने भूपेश कुमार सोनवानी ने 70 लाख 10 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट केअनुसार मंत्रालय में आपदा प्रबंधक के पद के लिए प्रार्थी के पुत्र लोकेन्द्र वर्मा, रिश्तेदार बलराम वर्मा तथा एम्स में नर्सिंग स्टॉफ की वेकेंसी आने पर मानषु वर्मा ने ऑनलाइन फार्म भरा था इसी दौरान अगस्त 2022 में कलेक्ट्रेट गार्डन में प्रार्थी के मित्र नंदकुमार भास्कर के माध्यम से राजातालाब निवासी भूपेश कुमार सोनवानी कीपहचान हुई। भूपेश कुमार सोनवानी बताया कि उसकी मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों से पहचान है एवं भर्ती में सेटिंग कराता है। उसके पुत्र और रिश्तेदार की नौकरी लगवा देगा। पदों के हिसाब से साढ़े तीस लाख एडवांस और 40 लाख काम होने के ‘बाद लगेगा। इस झांसे पर आकर प्रार्थी ने रुपए दे दिए।