छत्तीसगढ़देशमनोरंजनरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG REAKING : मूवी थिएटर के अंदर होगा खाने पीने का सामान सस्ता,18 की जगह 5 परसेंट लगेगा जीएसटी…
ww.news82express.com

BREAKING : सिनेमाघर में खाने-पीने कैं के सामान अब सस्ते हो जाएंगे। जीएसटी परिषद ने इस पर लगने वाले 18 फीसदी कर को घटाकर पांच फीसदी कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में सिनेमा टिकटों की बिक्री और पॉपकॉर्न या कोल्ड ड्रिंक जैसी खाने की चीजों पर चर्चा के दौरान कहा कि जब उन्हें एकसाथ मिलाकर बेचा जाता है, तो पूरी आपूर्ति को समग्र आपूर्ति के रूप में माना जाना चाहिए।