BIG BREAKING : Rajasthan: राजस्थान के पाली जिले में निजी बस ने सड़क किनारे खड़े तीन भाईयों को कुचला, मौके पर ही मौत..
www.news82express.com

BREAKING :जोधपुर, 8 जुलाई। पाली जिले में एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े तीन भाइयों को कुचल दिया। तीनों एक साथ एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले थे और सड़क के किनारे गाड़ी की प्रतीक्षा में थे। तभी एक निजी बस ने तीनों को चपेट में ले लिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन, रिश्तेदार व अन्य लोग बांगड़ अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। ये घटना राजस्थान के पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना से जुड़ी है।
- जानिए पूरा मामला :-
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना एसएचओ प्रेमप्रकाश ने बताया कि हादसा पेणावा और साकदड़ा के बीच हुआ । इस हादसे में गुड़ा एंदला के रहने वाले 25 साल के जेताराम पुत्र वजाराम देवासी, 18 साल के अमराराम पुत्र मंगलाराम देवासी और जालोर जिले के भाद्राजून के कानाराम पुत्र रूपाराम देवासी की मौत हो गई। जानकारी अनुसार तीनों ही सेल्समैन का काम करते थे। ये सड़क किनारे खड़े होकर अपने रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद सभी एक साथ डरी गांव में होने वाले समारोह में शामिल होने जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही एक तेज रफ्तार बस ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
- मुआवजे की मांग :-
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बाद में समाज से जुड़े अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे। इन लोगों ने मुआवजे की मांग पूरी होने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया है। फिलहाल तीनों शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखे गये हैं। उधर पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।