dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING NEWS : “सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर: कार्यकारिणी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों का ले रही है आगे बढ़ते हुए समाज के साथ”…
www.news82exprress.com

BREAKING NEWS : सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी की बैठक आज भवन के कार्यालय में संध्या 5 बजे आहूत की गई। बैठक में कार्यकारिणी के 2 सदस्य रायपुर से बाहर व एक सदस्य स्वास्थ्यगत कारणों से अनुपस्थित रहे, शेष 18 सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यकारिणी में अनेक विषयों पर चर्चा हुई। प्रथम बार प्रकाशित होने जा रही वैवाहिक पत्रिका का विमोचन अगले रविवार दिनांक 28 मई को भवन में किये जाने का निर्णय लिया गया। माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने आज 5 लाख रुपये भवन विस्तार हेतु और देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस तरह 20 लाख की राशि भी दी, जिस पर कार्यकारिणी ने उनका आभार व्यक्त किया। अंत में अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने 1 अगस्त से आज तक समाज में हुए 17 सफल कार्यक्रमों के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों और आपके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।