BIG BREAKING NEWS : वैवाहिक पत्रिका का विमोचन सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया “: डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयूपारीण ब्राह्मण समाज…
www.news82express.com

BIG BREAKING : वैवाहिक पत्रिका का विमोचन सरयूपारीण ब्राह्मण सभा अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला के द्वारा 30 मई 2023 वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन कर सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने अभिभावकों को एक मंच उपलब्ध करा कर अनुकरण पहल की है सत्यनारायण शर्मा विधायक ने समाज की वैवाहिक पत्रिका के विमोचन के अवसर पर कहां की सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी हेतु पत्रिका का पहली बार प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं डॉक्टर महंत रामसुंदर दास अरुण शुक्ला अध्यक्ष का निकुंज ब्राह्मण समाज राम नारायण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयूपारीण समाज अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने कहा कि यह डॉ सुरेश शुक्ला के अध्यक्ष कार्यकाल की बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होंने वैवाहिक पत्रिका का प्रकाश शंकर माता पिता की मदद की राम नारायण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयूपारीण ब्राह्मण सभा नागपुर से आए हुए थे उन्होंने कहा कि का निकुंज समाज ने बताया कि उनका प्रयास है कि सभी ब्राह्मण समाज एक क्षत्र के नीचे आकर एक दूसरे से हाथ मिला कर कार्य करें जिससे समाज आगे बढ़े सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि उनके मात्र 10 माह के कार्यकाल में लगभग 3500000 के कार्य हो रहे हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे इस अवसर में वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान के साथ प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया ||