BIG BREAKING NEWS : वन विभाग में सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों में नियुक्ति आदेश जारी..||
Www.news82express.com

BREAKING NEWS : राज्य सरकार के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भर्ती के संबंध में आवश्यक निर्देश सभी विभागों को दिए गए है। इस संबंध में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री अनिल राय ने बताया कि इसके अनुपालन में संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के पद पर 04 मई को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए है। इनमे श्री आकाश सिंह राजपूत, श्री चंद्रशेखर वर्मा, श्री नारायण दत्त, तथा श्री राहुल कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ नवा रायपुर अटल नगर में नियुक्त किए गए है।इसी तरह श्री अभिनेष खरे को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, जगदलपुर, श्री विरेन्द्र वर्मा को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, नारायणपुर, सुश्री मधुलिका साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर, सुश्री श्वेता साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, केशकाल तथा, श्री सुजीत कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, बीजापुर में नियुक्त किए गए है। श्री अशोक कुमार एक्का को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बलरामपुर, श्री तेजबहादुर सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सूरजपुर, श्री राजू सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ तथा श्री योगेश मार्को को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरिया में नियुक्त किए गए है।इसी तरह श्री टिकेश्वर को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सुकमा, सुश्री पार्वती को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बिलासपुर तथा सुश्री ललिता भगत को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ जशपुर में नियुक्त किए गए है। श्री चिरंजीव कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरबा, श्री चिरंजीव सोनवानी को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कटघोरा तथा श्री विजयेन्द्र महिलाने को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ धरमजयगढ़ में नियुक्त किए गए है।
הכל פתוח מאוד עם באמת ברור הסבר של בעיות . זה היה באמת אינפורמטיבי. האתר שלך הוא שימושי. תודה על שיתוף!