BIG BREAKING NEWS : यूनीपोल गड़बड़ी में जल्द होगी कार्यवाही..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : राजधानी के प्रमुख सड़कों के डिवाइडर्स पर लगे भारी-भरकम मिनी यूनिपोल के स्ट्रक्चर सुरक्षा जांच में नियमों की अवहेलना कर दी गई। वहीं बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर इस यूनिपोल की टेंडर अवधि समाप्त होने के बावजूद पूरे 79 यूनिपोल निगम की संपत्ति नहीं बन पाई। इतना ही इस यूनिपोल के केवल एक तरफ विज्ञापन का पैसा ही निगम को दिया जा रहा है, जबकि यूनिपोल के दोनों फलक पर विज्ञापन लगाये जा रहे हैं, इनमें एक फलक का पैसा निगम की आज पर्यंत नहीं मिल पाया। इसके निगम को करोड़ों की चपत लग चुकी है। इसकी वसूली कैसे होगी इस पर भी निगम ने अब तक निर्णय नहीं लिया। इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह बड़ी आर्थिक अनियमितता है, जिन्होंने टेंडर की नियम शर्तें बनाई अगर वही इस पाथली में शामिल हो जाए तो जनप्रतिनिधि क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद इसे पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की अनुसंशा करेंगे।