BIG BREAKING NEWS : माता कौशल्या महोत्सव चंदखुरी में आज से..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : अक्षय तृतीया (अक्ती) के मौके पर भगवान श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव का आगाज शनिवार से होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर वनवास और उनके जीवन चरित्र को बेहतर तरीके से दिखाया जाएगा। राम से मर्यादा पुरुषोत्तम बनने की कहानी और माता कौशल्या के जीवन चरित्र का विबरण भी महोत्सव में प्रस्तुत किया जाएगा। 22 से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस दौरान देश के प्रसिद्ध भजन गायक- गायिकाओं की प्रस्तुति होगी।श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत कौशल्या धाम परिसर में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत 10 करोड़ की लागत से तैयार वाटर, लेजर, लाइट एंड साउंड-शो का शुभारंभ भी इस महोत्सव के जरिये होगा। इस दौरान लाइट एवं लेजर शो के माध्यम से श्रद्धालु भगवान श्रीराम के नवास की कहानियां जानेंगे। शनिवार को इस महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं को एक नए रोमांच का अनुभव भी देखने को मिलेगा। पहले दिन माधुरी महिला मानस मंडली गरियाबंद, पुष्पांजलि सिन्हा, वाराणसी के व्योमेश शुक्ला और कविता पौडवाल भजनों और गीतों की प्रस्तुति देंगे।