BIG BREAKING NEWS : प्रभा साहू ने ग्राम पिंनकापार को दी निर्माण कार्यों के लिए 3लाख 20हजार की सौगात..||
www.news82express.com

BREAKING NEWS : प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य एवं साथ में जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पिंनकापार के आश्रित ग्राम खैररवार में ग्रामीणों द्वारा लगातार तालाब में निस्तारी हेतु पचरी निर्माण के लिए मांग किया जा रहा था जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सदस्य अपने विकास निधि से राशि स्वीकृति प्रदान कर आज समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर पचरी निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया साथ ही आज महतारी (मातृत्व) दिवस के अवसर पर बीरम दाई, और अमृत दाई को शाल श्री फल भेट कर आशिर्वाद लिया ग्रामीणों द्वारा चर्चा में बताया गया की गांव में पचरी निर्माण हेतु लंबे समय से मांग किया जा रहा था जो आज जिला पंचायत के कर कमलों से संपूर्ण हो रहा है जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वह जब से निर्वाचन होकर इस क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य बनी है तब से निरंतर गांव में विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए अपने क्षेत्र के गांव में लगातार निर्माण कार्य का कार्य कराया जा रहा है जिससे गांव में विकास की एक नई धारा बही है उन्होंने कहा ग्राम पंचायत पिंकापार के ग्रामीणों द्वारा जब भी विकास कार्यों की मांग की है उसे वह पूरा किया है अभी उनके द्वारा शीतला मंदिर निर्माण कार्य हेतु 5 लाख स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण जारी है एवं सरपंच भारती बाई पटेल द्वारा सांस्कृतिक मंच निर्माण 1.50 लाख तथा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर मशीन 1 लाख की मांग की गई थी जिसे वह पूरा कर चुका है तथा अभी 3 लाख 20 हजार की राशि निर्माण हेतु ग्राम पंचायत पिंनकापार को प्रदान की है जिससे गांव में विकास कार्य कराया जा सके भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा साथ ही सरपंच भारती बाई पटेल , बबन पटेल, संतराम सिन्हा, संतु सिन्हा, शिव सिन्हा, पदमा ,धनेश मंडावी ममता सिन्हा रेणुका पटेल मेनका पटेल दुलिया बाई ,मूंगा बाई, बृज बाई, गणेशीया बाई, सिन्हा, अगेश बाई पटेल झरियारीन बाई सिन्हा सुमितरी बाई पटेल, परमा मंडावी ,आसवन मंडावी, दया लाल ,पटेल एवं बड़ी संख्या में समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही ||
I have to thank you for the efforts youve put in writing this blog. Im hoping to check out the same high-grade blog posts by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my own website now 😉