dpr chhatisgarhPOLITICSछत्तीसगढ़देशधार्मिकराजनीतिरायपुरवायरल ख़बरें
Trending
BIG BREAKING NEWS : थका हुआ था मालगाड़ी का पायलट,14 घंटे लगातार ड्यूटी में..||
ड्यूटी चेंज करने के लिए शहडोल आने का इंतजार था उसके पहले ही हादसा-www.news82express.com

BREAKING NEWS : एसईसीआर के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर सिंहपुर स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। सिग्नल ओवरशूट कर भीतर घुसने वाली मालगाड़ी का लोको पायलट पिछले 14 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहे था। माना जा रहा है कि लोको पायलट को लगा था कि केवल 50 किमी बादड्यूटी बदल जाएगी, इस कारण वे आगे बढ़ते रही और प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि मानवीय भूल के कारण ही हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घटना
• स्थल से शहडोल स्टेशन मात्र 50 किमी दूर था। लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलटों की ड्यूटी चेंज करने के लिए शहडोल को हेड क्वाटर बनाया गया है।